मार्केट में ‘डिजिटल कंडोम’ लॉन्च किया गया है. सुनकर बहुत अटपटा सा लगता है लेकिन ये सच है 

Image By Google

क्या है ये ‘डिजिटल कंडोम’ कैसे काम करता है  जर्मन कंडोम कंपनी बिली बॉय ने बनाया है ये ‘डिजिटल कंडोम

Image By Google

‘ये एक ऐप है असली कंडोम जितना ही अशरदार  हैं.’ यह यौन संक्रामक रोगों से बचाव तो नहीं कर सकता, लेकिन यह आपके यौन जीवन की रक्षा कर सकता है

Image By Google

अश्लील हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया जाता है और बड़े पैमाने पर डिस्ट्रिब्यूट कर दिया जाता है. इस को रोकने के लिए  ‘डिजिटल कंडोम’ लाया गया है

Image By Google

इस  App के मदद से पास में रखे सभी मोबाइल और कैमरा को ब्लॉक कर देता है जिसे सामने वाला रिकॉर्डिंग न कर सकते अगर इस दौरान कोई चुपके से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करता है, तो ऐप में अलार्म बज जाता है.

Image By Google

हाल के साल में कई सेलिब्रिटी और आम लोग दोनों ही रिवेंज पोर्न के शिकार हुए हैं. लेकिन  ‘डिजिटल कंडोम’  के निर्माता फेलिप अल्मेडा इन पर अंकुश लगाने की उम्मीद है.

Image By Google