भारत में Cricket Game सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून बन गया है । इसी जुनून को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ सालों में Dream11, MPL, My11Circle जैसे कई क्रिकेट फैंटेसी ऐप्स ने लोकप्रियता हासिल की थी । करोड़ों लोग रोज़ाना अपनी टीम Dream11, MPL, My11Circle जैसे ऐप्प्स पर बनाते थे और मैचों पर पैसा लगाते थे। लेकिन अचानक इन सरे ऐप्स पर सरकार ने रोक लगा दी। इसके पीछे सरकार ने आखिर ऐसा क्यों किया ? आइए जानते हैं Online Gaming Bill 2025 पूरी सच्चाई।
Online Gaming Bill 2025
Online Gaming Bill 2025 भारत सरकार द्वारा लाया गया एक नया और सख्त कानून है, जिसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाज़ी और पैसे वाले खेल (Money Gaming) को नियंत्रित करना है। जैसा की आपलोग जानते होने की Dream11 और दूसरे फैंटेसी ऐप्स ने युवाओं के बीच तेजी से जगह बनाई। इसे युवाओ में काफी जुए की लत देखने को मिल रहा है Dream11, MPL, My11Circle जैसे आपस में लोग अपनी ड्रीम टीम बनाकर पैसा लगाते थे। और धीरे धीरे अपना पूरा पैसा खो देते थे क्युकी इसमें छोटे-छोटे निवेश पर बड़ा इनाम जीतने का मौका मिलता था। इन सब को देखते हुए सरकार ने Online Gaming Bill 2025 निकला है

क्यों बैन लगा Fantasy Apps पर ? : Online Gaming Bill 2025
जब से Online Gaming Bill 2025 पास हुआ है तब से जितने भी Fantasy Apps है या जिसमे रियल पैसे का लेनदेन होता है सरकार ने उन सरे अप्प्स पर बैन लगा दिया है क्युकि इन अप्प्स का युवा और बच्चों पर बुरा असर पड़ता था कई छात्र रातभर टीम बनाने और मैच देखने में लगे रहते थे। जिसे उनके पढ़ाई और करियर पर असर पड़ा। और तो और हारने पर मानसिक तनाव और डिप्रेशन की समस्या बढ़ी।जिसे आत्महत्या करने तक सोच लेते थे इसीलिए सरकार ने Online Gaming Bill 2025 के तहत जितने भी Fantasy Apps है या जिसमे रियल पैसे का लेनदेन होता है उन सरे अप्प्स पर बैन लगा दिया
Online Gaming Bill 2025 के अनुसार जानने योग्य बाते
किसी भी ऑनलाइन गेम में अगर पैसे का लेन-देन हो रहा है, तो उसे मनी गेमिंग माना जाएगा। और इसे Online Gaming Bill 2025 के अनुसार नियम तोड़ने पर 3 साल तक की जेल और ₹1 करोड़ तक का जुर्माना हो सकता है। यानि ऐसे ऐप्स पर अब पूरी तरह रोक है। अब ये देखना है की क्या भविष्य में वापसी संभव है?
FAQs: – Online Gaming Bill 2025
Q1. Dream11 क्यों बैन हुआ?
👉 क्योंकि इसमें पैसा दांव पर लगता था और इसे जुए जैसा माना गया।
Q2. क्या MPL और My11Circle भी बैन हैं?
👉 हां, सभी Cricket Fantasy Apps पर रोक लगी है।
Q3. Online Gaming Bill 2025 में क्या कहा गया है?
👉 किसी भी ऐप पर पैसे से गेमिंग होगी तो उसे मनी गेमिंग मानकर बैन किया जाएगा।
Q4. क्या भविष्य में Dream11 दोबारा शुरू हो सकता है?
👉 फिलहाल नहीं, जब तक ऐप अपना बिजनेस मॉडल नहीं बदलता
Leave a comment