Maiya Samman Yojana में बड़ा फर्जीवाड़ा क्या अब नहीं आएंगे 2500 रूपये

Maiya Samman Yojana

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना Maiya Samman Yojana एक बहुत ही बड़ी पहल है झारखण्ड द्वारा जिसमें पहले झारखण्ड के आर्थिक कमजोर महिलाओं को 1000 रुपए की राशि मिलता था लेकिन झारखंड सरकार ने इस राशि में 1500 रुपए की बुद्धि कर इसको 2500 रुपए कर दिया है

लेकिन Maiya Samman Yojana मे बहुत ही बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला है जिसे देखने के बाद झारखंड सरकार ने मैया समान योजना के लाभ उठाने वालों महिलाओं का आवेदन को अच्छे से जांच करने का आदेश दिया है लेकिन अब ये सवाल है कि “मंईयां सम्मान योजना” के तहत मिलने वाली छठी किस्त जो फरवरी में आने वाला था ओ कब तक आएगा या Maiya Samman Yojana के अंतर्गत मिलने वाला 2500 रूपये का अंत हो जाएगा इस लेख में पूरी खबर जानेंगे और ये भी जानेंगे कि फरवरी में मिलने वाला छठी किस्त कब तक आएगा

Maiya Samman Yojana में फर्जीवाड़ा का सच्चाई

Maiya Samman Yojana का लाभ झारखंड महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई थी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला 2500 रुपए की राशि उन महिलाओं को अपने और अपने अपने परिवार की जरुरत पूरी करने में बहुत मददगार साबित हो रहा था लेकिन अब मैया समान योजना में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा देखा गया है जिसे देख कर लगता है यही लगता है Maiya Samman Yojana से मिलने वाला राशि पर अब रोक लग सकता है

क्या है पूरा फर्जीवाड़ा का मामला :- Maiya Samman Yojana

“मंईयां सम्मान योजना” के तहत मिलने वाली छठी किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है।
जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला है एक जांच के अनुसार खुलासा हुआ है कि बोकारो जिले में लगभग 456 फर्जी आवेदक के नाम पर करीब 29.64 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

जांच में पता चला कि 1 ही व्यक्ति के नाम पर लगभग 90 से 96 आवेदन किए गए है जैसे की सुफानी खातून नामक महिला के नाम पर 94 फर्जी आवेदन मिले और तो और यूसुफ नामक व्यक्ति के 95 फर्जी आवेदन पाए गए है , इस में फर्जी राशन कार्ड नंबरों का उपयोग किया गया  । इस से यही पता चलता है झारखंड सरकार कितनी लापरवाह है इस में उन महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ही जिनका आवेदन पूरी तरह से सही है ।

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana
योजना का नाममईया सम्मान योजना 2025
आवेदक झारखंड की महिलाएं
किस्त की राशि2500 रुपये
पिछले चरण में लाभार्थी56 लाख 61,791 महिलाएं
इस बार आवेदन करने वाली महिलाएं67.60 लाख
भुगतान की संभावित तिथि10-15 फरवरी 2025
आधिकारिक वेबसाईटhttps://mmmsy.jharkhand.gov.in/

FAQ :- Maiya Samman Yojana

Que:- Maiya Samman Yojana में क्या है फर्जीवाड़ा

Ans :- Maiya Samman Yojana जांच के अनुसार खुलासा हुआ है कि बोकारो जिले में लगभग 456 फर्जी आवेदक के नाम पर करीब 29.64 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। जांच में पता चला कि 1 ही व्यक्ति के नाम पर लगभग 90 से 96 आवेदन किए गए है जैसे की सुफानी खातून नामक महिला के नाम पर 94 फर्जी आवेदन मिले और तो और यूसुफ नामक व्यक्ति के 95 फर्जी आवेदन पाए गए है
Que :- Maiya Samman Yojana का पैसा कब आता है

Ans:-
Maiya Samman Yojana का पैसा महीने के 10 से 15 तारीख को आपके बैंक खाते में आता है
Que :- Maiya Samman Yojana के लिए दस्तावेज़

Ans:-
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक की कॉपी
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर

One response to “Maiya Samman Yojana में बड़ा फर्जीवाड़ा क्या अब नहीं आएंगे 2500 रूपये”

  1. […] सदन में बहस चालू हो गयी थी इसी लिए Maiya Samman Yojana New Update लाया गया जिसमे सराकर ने फैसला किया की […]

Leave a comment