मैया समान योजना अब नहीं मिलेगा पैसा :- क्यों कर रही है सारकर ऐसा

मैया समान योजना

मैया समान योजना की शुरुआत झारखण्ड के वर्त्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 3 अगस्त 2024 को किया था जिसमे महिलाओं के आत्मविश्वास , सशक्तिकरण और उनके आर्थिक को सुधारने के लिए एक अहम् योजना की शुरुआत किया गया था लेकिन ये योजना लाभ उनलोग ले रहे है जो मैया सामान योजना का हक़दार नहीं है

जब झारखण्ड में चुनाव जारी था तब अलग अलग सारकर अलग-अलग योजना ला रही थी झारखण्ड के वर्त्तमान मुख्यमत्री हेमंत सोरेन ने भी एक योजना लाया था जिसका नाम मैया समान योजना था शरू में जब मैया सामान योजना का आवेदन हो रहा था तो सभी लोग के आवेदन स्वीकार कर लिया गया था लेकिन उस पर अब जोर दिया गया है अब उनलोगो को नहीं मिलेगा मैया समान योजना का पैसा जो इसके हक़दार नहीं है इस लेख में जाएंगे

आखिर किसको नहीं मिलेगा मैया सामान योजना का पैसा। अगर आप मैया सामान योजना का लाभ उठा रहे है तो आपको क्या स्वधानिया बरतने की जरूत है जिसे आपको मैया सामान योजना का लाभ उठाने में कोई भी कठिनाओ का सामना नहीं करना पड़े

क्यों बंद हो रहा मैया सामान योजना का पैसा

मैया सामान योजना झारखण्ड में महिलाओं के हित में लिया गया एक अहम् योजना में से एक है लेकिन कुछ गलतियों के वजह से मैया सामान योजन का पैसा झारखण्ड सरकार ने बंद करते जा रही है लेकिन सवाल यहाँ आता है ऐसा क्यों कर रही है सरकार अगर नहीं देना था तो शुरू ही क्यों किया। मैया सामान योजना का पैसा बंद करने का बहुत सारे कारण है
मैया सम्मान योजना का लाभ गलत लोगो के पास जा रहा है मैया सामान योजना के पात्र सिर्फ झारखण्ड के महिलओ जिनका आयु 18 से 50 है सिर्फ उनको रखा गया था लेकिन यहाँ तो पूरा काम ही उल्टा चल रहा था जांच में पाया गया

मैया समाना योजना का लाभ लेने वाले में से पुरुष भी है जो कि किसी दूसरे के आधार कार्ड पर रजिस्टर कर अपना खाता नंबर डाल कर मैया समान योजना का लाभ उठा रहे है जब मैया समान योजना का आरंभ हुआ था तो झारखण्ड सरकार वोट के चक्कर में सभी लोगों का आवेदन स्वीकार कर लिया और खाता संख्या के माध्यम से पैसा भेजना शुरू कर दिया ।

बिहार के महिलाओं को मिल रहा मैया समान योजना

मैया सामना योजना सिफ झारखण्ड के महिलाओं के लिए लाया गया योजना था लेकिन इसका लाभ दूसरे राज्य के महिलाएं भी उठा रही है मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त महीने से लेकर नवंबर तक महिलाओं के बैंक खातों में 1000-1000 रुपये की राशि चार बार खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब मैया सामान योजना का पैसा में 1500 रूपये की बृद्धि की गयी है

जो कि बिना जांच पड़ताल के भेजा गया अभी एक जांच में पाया गया कि मैया सामना योजना का लाभ लेने के चाकर में 28% लोगो ने गलत स्थान और खाता नंबर दे कर मैया सामना योजना का लाभ ले रहे है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा झारखण्ड सरकार ने इसका जांच की शुरुआत कर दिया है बहुत जल्द ऐसे लोगो को मैया सामान योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

DetailsDescription
Name of the Schemeमैया सामान योजना
Introduced ByJharkhand State Government
ObjectiveProvide financial assistance
Beneficiariesझारखण्ड राज्य की महिलाये
Benefits₹2,500 per beneficiary
5th Installment (Kist)December 11, 2024 (Expected)
Official WebsiteMMMSY Portal
Join UsWhatsApp, Telegram
Maiya Samman Yojana Form Download Now

मैया सामना योजना का लाभ लेने के लिए नई पात्रता

मैया सामना योजना के नाम पर लोगो ने खूब फायदा उठाया इस लिए झारखण्ड सरकार ने इसका पात्रता में बदलाव किया है अगर आप इस पात्र में आएंगे तभी आपको मैया समान योजना लाभ मिलेगा

  • मैया समान योजना का लाभ उठाना के लिए आपका आधार कार्ड झारखण्ड राज्य का होना जरूरी है
  • महिलाओं का आयु 18 से 50 तक ही होना चाहिए और आधार कार्ड में आयु सुधार किया गया नहीं होना चाहिए
  • मैया समान योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक का नाम राशन कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। सरकार ने नए बदलाव करते हुए सिर्फ राशन कार्ड धारिकों को मैया समान योजना का लाभ देने के सूची में रखा गया है
  • डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पैसा सीधे खाते में पैसा भेजा जाएगा इसलिए आपको अपने खाता को आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होना चाहिए नहीं तो आप मैया समान योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसलिए सबसे पहले आपको अपना खाता नंबर को आधार से लिंक करना जरूरत है तभी आप मैया सामान योजना का लाभ उठा सकते है

FAQ : – मैया समान योजना

Que :- मैया सम्मान योजना के लाभ अगला किसत कब आएगा ?

Ans : मैया सामान योजना का अगला किसत 15 दिसंबर से आपके खाता में आना शरू हो जाएगा।

Leave a comment