Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe ये बहुत आसान प्रशन है लेकिन अगर इसको सही और सटीक लिखा जाये तब . भारत में बिजली से जुड़ी समस्या आना बहुत ही आम बात है चाहे वह नए कनेक्शन के या फिर बिजली के बिल में गड़बड़ी हो या हो मीटर में खराबी हो बहुत सारे ऐसे समस्या आते हैं
बहुत लोग डर जाते हैं कि उन्हें यह समस्या का हाल कैसे पड़ा है और जब उनका पता चलता है कि इस समस्या को हल करने के लिए उनका आवेदन करना है तो वह और भी डर जाते हैं उनको पता ही नहीं चलता है कि आवेदन कैसे करें इस के लेख में जानेगे की बिजली बिभाग को कैसे लिखे अगर आप हिंदी में और भी आवेदन लिखना सीखना चाहते है तो इस हमारी दूसरी पोस्ट पर जा सकते है तो चलिए जानते है सही और सटीक Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
बिजली विभाग में आवेदन करने से पहले यह देखने की आपका उद्देश्य क्या है इस आवेदन का आप क्यों लिखना चाहते हैं बिजली विभाग में आवेदन के बहुत सारे उद्देश्य हो सकते हैं जैसे कि अगर आपको नया कलेक्शन लेना है उसके लिए बिजली के बिल में कुछ गड़बड़ी है या और सुधार करना चाहते हैं किसी प्रकार के खराबी है या कसौटी को सूचना देना चाहते हैं मीटर में बदलाव लिखने के लिए आवेदन कर रहे हैं या अधिक बिल आने की शिकायत करने के लिए आप आवेदन लिख रहे हैं समस्याएं बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन इसका एक ही हल है आवेदन और वह भी सटीक और साधारण भाषा में

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe सही तरीका क्या है
आवेदन पत्र लिखने का एक निश्चित संरचना होता है जिसके अनुसार ही आपको आवेदन लिखना बहुत जरूरी है जैसे कि पत्र की शुरुआत में अपना नाम तारीख लिखें फिर जिस व्यक्ति को आप आवेदन करना चाहते हैं उनका नाम या और पद नाम लिखें फिर अपना विषय लिखें इसके बाद विनम्र संबोधन करें जैसे कि आदरणीय महोदय इसके बाद आप अपना जो भी विवरण उसे दे और इसे दो-तीन पैराग्राफ में बातें अंत में सा धन्यवाद या भवदीय लिखकर अपना हस्ताक्षर करें .
प्रेषक का विवरण
आवेदन पत्र की शुरुआत में आपको नाम, पता और तारीख का उल्लेख करना होता है। उदाहरण
सेवा मे,
विधुत अधिकारी,
बिजली विभाग,
रांची झारखण्ड
तारीख :- 2 अक्टूबर, 2024
विषय
विषय:-आप अपना विषय लिखे जैसे की ( बिजली बिल मे सुधार करवाने करवाने हेतु )
आवेदन का शरीर (Body) का हिस्सा
जब आप आवेदन लिख रहे होते है तो अपना शुरुआत सामने वाला व्यक्ति को सामान देते हुआ करना चाहिए जैसे की ( माननीय ,सम्माननीय ,श्रद्धेय ,आदरणीय , पूज्यनीय ,महोदय / महोदया ,मान्यवर ,सादर महोदय / महोदया ,श्रद्धास्पद ,श्रीमान / श्रीमती ) ऐसे शब्दो का उपयोग करे और लास्ट में धन्यवाद लिखना न भूले
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe :- Perfect Example
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

सेवा में,
विधुत अधिकारी,
बिजली विभाग,
रांची, झारखण्ड
तारीख: 2 अक्टूबर, 2024
विषय: बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं आपके विभाग का उपभोक्ता हूँ, और मेरा उपभोक्ता संख्या XXXXXXX है। मैं वर्तमान समय में रांची का निवासी हूँ। श्रीमान, कल हमें हमारे महीने का बिजली बिल प्राप्त हुआ, जिसमें बिजली का बिल ज्यादा दिखाया गया है जबकि मुझे लगता है कि मैंने इतनी बिजली का उपयोग नहीं किया है। ऐसा लगता है कि तकनीकी कारणों की वजह से आपके कर्मचारी द्वारा गलत रीडिंग ली गई है या फिर मेरे बिजली के मीटर में कोई खराबी आई है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि एक बार हमारे पते पर आकर मेरे बिजली बिल का मीटर चेक करें, ताकि यह पता चल सके कि रीडिंग लेने में कोई गलती हुई है या हमारा बिजली का मीटर खराब हो गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस कठिन समय में सहयोग देंगे। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी,
राहुल गांधी
रांची, झारखण्ड
मोबाइल न.: 0999990096