Electric Vahan Subsidy :-भारत में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्कीम का घोषणा किया है जिस का नाम है Electric Vahan Subsidy जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने के लिए बढ़ावा देगी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग-अलग तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करती है
अगर आप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन जैसे की स्कूटर मोटरसाइकिल जो भारत में बहुत लोकप्रिय है खरीदेंगे तो Electric Vahan Subsidy के अंतर्गत आपको 10000 से लेकर ₹30000 तक Electric Vahan Subsidy मिल सकता है जो वाहन की बैटरी क्षमता और अन्य तकनीकी विशेषता पर निर्भर करता है वहीं अगर तीन पहिया वाहन लेते हैं जैसे ऑटो रिक्शा तो आपको लगभग ₹50000 तक सब्सिडी मिल सकता है
बाइक खरीदने पर कैसे मिलेगा Electric Vahan Subsidy
इस महंगाई के दौर में सभी लोग चाहते हैं कि कि उनको कुछ कम पैसे भरने पड़ते हैं या कुछ पैसे कैशबैक की तरह बैंक में वापस आ जाते हैं इसी को देखते हुए सरकार ने Electric Vahan Subsidy योजना का शुरूआत किया है जिसमें लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर उनको अच्छी खासी रकम सब्सिडी के तौर पर देगा अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं और इस सब्सिडी को लेना चाहते हैं या लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही होगा आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीद कर भारत सरकार की तरफ से Electric Vahan Subsidy योजना के अंतर्गत ₹10000 से लेकर ₹30000 तक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद कर बचा सकते हैं
Electric Vahan Subsidy योजना के तहत इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों के लिए पात्रता
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीद कर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो कौन से बातों का ध्यान रखना पड़ेगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए कौन से पात्रता का ध्यान देना पड़ेगा ताकि आपको Electric Vahan Subsidy आपकी बाइक पर मिल सके भारत सरकार 7 ऐसी शर्त रखे हैं जिन आपको पूरा करना पड़ेगा ताकि आप Electric Vahan Subsidy का लाभ उठा सके कौन से हैं वह 7 सर पर जिनको आपको पूरा करना पड़ेगा
- अगर आप इस इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके इलेक्ट्रिक बाइक का न्यूनतम रफ़्तार लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए उस काम नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको इस सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा
- Electric Vahan Subsidy का लाभ उठाने के लिए साथ रखा गया है कि आपका इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर का एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 80 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती हो
- बाजार में अनेकों प्रकार के बैटरी उपलब्ध है लेकिन आपको ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर उसे करना पड़ेगा जिसमे लिथियम आयन बैटरी का उपयोग हो
- इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का सबसे बड़ा सर्त यह है कि आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल मेड इन इंडिया हो कम से कम 50% तक उसमें जो सामान लगा है वह भारत में निर्मित हो
- आपका अधिकृत परीक्षण एजेंसी जैसेARIT द्वारा प्रमाणित होना चाहिए
- जिन मोटरसाइकिल का स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा से कम है उसको इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी नहीं दिया जाएगा
- इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी दो पहिया वाहन के लिए सबसे बड़ा शर्त यह रखा गया है कि आपका इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल या स्कूटी का कीमत कम से कम डेढ़ लाख होनी चाहिए उस कम वाले को इस इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी नहीं दिया जाएगा
Parameter | Details |
---|---|
Scheme Name | PM E-Drive Scheme |
Launch Date | September 14, 2024 |
Budget | ₹10,900 crore |
Eligibility | Electric two-wheelers, three-wheelers, buses, trucks, ambulances |
Subsidy Amount for Two-Wheelers | Up to ₹10,000 per vehicle |
Subsidy Amount for Three-Wheelers | Up to ₹50,000 per vehicle |
Subsidy Process | Aadhaar-authenticated electronic voucher for subsidy |
Implementation Duration | 2 years from the launch date |
Objective | Promote the adoption of electric vehicles and reduce pollution |
Official Website | PM E-DRIVE Portal |
कौन कौन गाड़ी पर मिलेगा Electric Vahan Subsidy
कौन-कौन ऐसी गाड़ियां हैं जिन पर मिलेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी जब भी आप इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी लेने जाए तो सबसे पहले यह देख ले कि वह बाइक या स्कूटी सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं जिसे खरीद कर आपको इलेक्ट्रिक बाइक सब्सिडी मिल सके. इन्हें खरीदने पर आपको सब्सिडी मिलेगी ये बाइक्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं
Brand | Model |
---|---|
Ola Electric | Ola S1 |
Ola S1 Pro | |
Ather Energy | Ather 450X |
Ather 450 Plus | |
Hero Electric | Hero Electric Optima |
Hero Electric NYX | |
Bajaj | Bajaj Chetak |
TVS | TVS iQube Electric |
Revolt Motors | Revolt RV400 |
Revolt RV300 | |
Ampere Vehicles | Ampere Magnus |
Ampere Zeal | |
Okaya Electric | Okaya Classiq |
Okaya Faast | |
Simple Energy | Simple One |
Yamaha | Yamaha FZS-FI Electric |
Kinetic Green | Kinetic Green Zing |
Ultraviolette | Ultraviolette F77 |
Conclusion
इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता हमें यह बताती है कि लोग अब टिकाऊ बाइक्स और स्कूटर्स की तरफ जा रहे है लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स जितना लोगो के लिए लाभदायक है उतना ही समस्याएँ का सामना करना पड़ सकता है अधिकांश गांवों में चार्जिंग स्टेशनों की कमी होती है, जिससे बाइक को चार्ज करना लोगो को बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जिसे लोगो को समस्याएँ का सामना करना पड़ता है बहुत सारे न्यूज़ में यह देखा गया है की इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की बैटरी चार्जिंग के समय फटने की न्यूज़ आते रहता है ये बहुत बड़ा लोगो का समस्या है जिसे देख कर लोग नहीं खरीदना चाहते है लेकिन ये सब 100 में 1 गाड़ियों के साथ होता है प्रदूषण की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्कीम का घोषणा किया है जो लोगो के लिए खाफी लाभदायक साबित हो रहा है
FAQ : Electric Vahan Subsidy
Electric Vahan Subsidy का लाभ कौन उठा सकता है?
- Ans :- सभी नागरिक, विशेष रूप से युवा , जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कितनी सब्सिडी मिलेगी?
- इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी पर ₹10,000 – 30000 तक की सब्सिडी मिलेगी। यह राशि मॉडल के आधार पर बदल सकती है।
Electric Vahan Subsidy योजना की अंतिम तिथि क्या है?
- यह योजना 2 वर्षों तक प्रभावी रहेगी, जो 14 सितंबर 2024 से शुरू हुई है।
क्या इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई शुल्क है?
- आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क होती है
Leave a comment